किसान पंचायत में आज भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विट्टी गोड ने आंदोलन से सहयोग हेतु लिखित समर्थन पत्र सौंपा और कहां कि इस लड़ाई में हमारा संगठन भारतीय किसान यूनियन स्वराज के साथ है

कासगंज जनपद में आज दिनांक 15 अक्टूबर को करीब 20 दिनों पहले कासगंज सदर कोतवाली में 26 सितंबर को धरना दे रहे निर्दोष किसानों पर पुलिस व भाजपा गुण्डो द्वारा लाठीचार्ज की निष्पक्ष न्यायपूर्ण जांच की मांग को लेकर आज प्रस्तावित जिलाधिकारी कासगंज कार्यालय पर धरना दिए जाने को लेकर किसान एकत्रित हुए लेकिन कल रात उच्चधिकारीगणों के आग्रह करने पर केन्द्रीय कार्यालय गढी पचगाॅई पर है राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे व किसानों ने कासगंज सदर उपजिलाधिकारी एवं सी.ओ. सदर अजीत सिंह चौहान ने पहुंच कर किसानों से वार्ता कर निष्पक्ष न्यायपूर्ण जांच कर किसानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया आश्वासन पर धरना स्थगित कर महामहिम राष्ट्रपाति महोदय व श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपजिलाधिकारी पंकज सिंह एवं सीओ अजीत सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा और 30 अक्टूबर तक का समय देते हुए किसानों पर लगे फर्जी मुकदमे खत्म करे कासगंज पुलिस और घायल किसानों द्वारा लिखाए गए मुकदमे में दोषी पुलिसकर्मी व भाजपा नेताओं पर कार्यवाही करें अधिकारीगण अगर किसानों को न्याय नहीं मिलता है तो भारतीय किसान यूनियन स्वराज के साथ अन्य दर्जनों किसान संगठन के संयोग से 30 अक्टूबर के बाद कासगंज जनपद सहित पूरें उत्तर प्रदेश में आंदोलन करेंगे ।।