नेताजी को सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से नवाजे भारत सरकार : राजू आर्या

आजीवन पिछड़े वंचितों के उत्थान के लिए लड़ते रहे नेताजी
एटा। हिंदूवादी एवं भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्या ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के लिए भारत-रत्न की मांग की है, राजू आर्या ने कहा भारत सरकार नेताजी को भारतरत्न देकर सम्मानित करें। राजू आर्या ने कहा कि नेताजी के निधन होने से भारतीय राजनीति ने एक बहुत बड़ा नेता को खो दिया है, उनके निधन से पूरा देश दुखी है और उनके समर्थकों की मांग है कि नेताजी को भारतरत्न देकर सम्मानित करे सरकार, नेताजी के रक्षामंत्री रहते हुए ही सीमा पर तैनात सैनिकों के शहीद होने पर उनके शव को घर तक पहुंचने का निर्णय लिया गया, आज भी नेताजी के इस निर्णय की उनके विरोधी भी सराहना करने से नहीं थकते।
धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ने दलित-पिछड़ों के उत्थान के लिए अपना पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया अपने जीवन के अंतिम समय तक वह दलित-पिछड़ों गरीबों एवं किसानों के हक अधिकारों के लिए कार्य करते रहे, और जब भी सत्ता में आए तो समाज के ऐसे वर्गों को प्रथम श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया जो बहुत ही पिछड़े हुए थे यही वजह थी उनको लोग नेताजी कहकर पुकारते थे।
गांव से निकल देश की सर्वोच्च राजनीति में धाक जमाने वाले नेताजी की लोकप्रियता किसी भी बड़े से बड़े नेताओं से कम नहीं रही इसलिए मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि नेताजी को सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।