राय बरेली पुलिस को पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करना पड़ रहा भारी
हिन्दू वाहिनी संगठन सहित उतरे पत्रकार समर्थन में

लखनऊ । नियम विरुद्ध तरीके से दबंगई के बल पर हॉस्पीटल खोलने की खबर कबरेज करती स्थानीय महिला पत्रकार से मारपीट अभद्रता मामले में पुलिस की जमकर फजीहत हो रही हैं, आँख बंद कर महिला पत्रकार के विरुद्ध फर्जी मुकद्दमा दर्ज करने के बाद स्थानीय लोगों में है नही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश की ज्वालामुखी फूट पड़ी और उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौप महिला पत्रकार की क़ानूनहित में मदद करते हुये फर्जी मुकद्दमा खत्म कर हमलाबरों के विरुद्ध कड़ी कार्यबाई करने की मांग की हैं ।
स्थानीय पत्रकारों और हिंदूवादी नेताओं के आधार पर खबर