
आज जाट वैलफेयर एसोसियेशन आगरा के दशहरा मिलन कार्यक्रम में
अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह सोलंकी जी के नेह
निमंत्रण पर हम ने भी भाग लिया ।
हवन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम के पश्चात प्रसिध्द इतिहास पुरुष महाराज सूरजमल जी , नाहर सिंह जी , जवाहर सिंह जी ,राजाराम जी आत्मबलिदानी वीर गोकुला जी , सर छोटूराम जी , चौधरी चरणसिंह जी , चौधरी देवीलाल जी , राजा महेन्द्र प्रताप जी शहीद भगतसिंह जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और उनके सम्मान में माल्यार्पण किया गया ।
श्री उदयभानसिंह जी पूर्व मंत्री जी , श्री बाबूलाल जी माननीय विधायक बीजेपी व पूर्व सांसद , श्री कप्तानसिंह जी राज्य प्रवक्ता लोकदल , श्री शैलराजसिंह जी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जाट सभा , श्री सुरेन्द्र सिंह रावत जी और आचार्य यादराम सिंह कविकिंकर आदि ने संबोधित किया ।
वीरवर गोकुला जाट पर लिखे उपन्यास के लिये लेखक / पत्रकार श्री भानुप्रतापसिंह का सम्मान जाटवैलफेयर एसोसियेशन द्वारा किया गया ।
सुंदर कार्यक्रम के लिये एसोसियेशन के अध्यक्ष जी और अन्य पदाधिकारी , सदस्य गण विशेष साधुवाद के अधिकारी हैं ।।